CBI जांच पर खुश हुई सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Ayushi
Published on:
sushant singh

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए मोड़ आने के बाद अब बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज दी थी। जिसके बाद अब बिहार सरकार की यह सिफारिश केंद्र ने मंजूर कर ली है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है। बताया जा रहा है अब इस केस की तहकीकात सीबीआई करेगी। बड़े लंबे समय बाद इस केस को सीबीआई को सौपा गया है।

ankita sushant

लगातार इस केस के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी जो कि अब पूरी होने वाली है। इस खबर को सुनते हुए सुशांत के फैंस ने राहत की सांस ली है। वहीं एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का भी रिएक्शन सामने आया है। इस खबर पर अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कि है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिस पल के लिए हम सभी इंतजार कर रहे थे वो आखिरकार आ गया है। साथ ही अंकिता ने आभार भी जताया है। इस पोस्ट पर कई फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/CDf_B_ZBSFU/

बता दे, इस पोस्ट पर एक्ट्रेस डलजीत कौर ने लिखा- हां, अभी तो बस शुरुआत हुई है। सच जरूर सामने आएगा। सत्यमेव जयते। वहीं नंदीश संधु भी ने अंकिता की पोस्ट पर कमेंट किया है। इस पहले भी अंकिता ने पोस्ट शेयर करके लिखा था कि सच जीतता है। बता दे, अंकिता इस मुश्किल की घड़ी में सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हैं। गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।