सुशांत से करना चाहती थी शादी, इसलिए छोड़ दिया बॉलीवुड में डेब्यू का मौका -अंकिता लोखंडे

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह के साथ करीब 6 साल तक रिलेशन में रही थी। ये बात किसी से भी नहीं छुपी हुई है। जी हां इन दोनों ने ही अपने रिलेशन को सबके सामने बताया था। लेकिन वह सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के साथ 2016 तक रिलेशनशिप में रही थीं उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद से ही वह दोनों अलग रहने लग गए थे। वहीं अब सुशांत की मौत के बाद आज पहली बार अंकिता ने अपने रिलेशन को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं, लेकिन वह अपना करियर बनाने में व्यस्त थे।

उन्होंने सुशांत के लिए कई चीजों को छोड़ दिया और उनके लिए अपने करियर की भी परवाह नहीं की। इतना ही नहीं उन्हें फराह खान की शाहरुख खान स्टारर हैप्पी न्यू ईयर में काम करने का मौका मिला था, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर अपने रिश्ते को प्राथमिकता दी। इसके अलावा उन्होंने बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला: राम-लीला में भी भूमिकाएं ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने इसे करने से भी मना कर दिया। इ

सके बाद 2019 में आखिरकार कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘बागी 3’ में भी नजर आईं। हालांकि एक्ट्रेस चाहतीं तो काफी पहले अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को तवज्जो दी और बॉलीवुड में कदम नहीं रखा। एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने कई चीजें छोड़ दीं। मैंने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ छोड़ दी। मुझे याद है फराह मैडम ने मुझे फिल्म ऑफर की थी और मैं शाहरुख सर से भी मिली थी।

उन्होंने कहा था मैं कोशिश करूंगा कि तुम्हें बेस्ट डेब्यू दे सकूं। मैंने सोचा ठीक है, लेकिन पीछे मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थीं। मैं मकाऊ में थी। मैं सुशांत और शाहरुख सर, हम बैठे थे और मुझे लग रहा था, कि हे भगवान मेरा ना हो। लड़की कैसी होती है ना, वह हमेशा कोशिश करती है कि उसके पार्टनर का अच्छा हो। वहीं अंकिता ने बाजीराव मस्तानी के बारे में बताते हुए बताया कि संजय सर का मेरे पास कॉल आया था। उन्होंने कहा- कर ले बाजीराव वरना याद रख पछताएगी तू। वह मेरी तारीफ कर रहे थे और संजय सर से ऐसी बातें सुनना बहुत बड़ी बात थी। लेकिन, मैंने कहा- नहीं सर मुझे शादी करनी है। इसके बाद उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन दिनों में एक आदमी को बनाने में व्यस्त थी और मुझे गर्व है कि मैं ऐसा करने में कामयाब रही।