सुशांत सिंह के पिता ने लगाया रिया पर हत्या का आरोप, कहा- उसे गिरफ्तार करो

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद आए दिन कुछ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कल ही इस केस में एक नया ड्रग एंगल सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है की रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी। इसी पर अब सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने भी इल्जाम लगाया है कि रिया सुशांत को जहर देती थी।

सूत्रों के मुताबिक, र‍िया च्रकवर्ती और सुशांत को ड्रग्‍स सप्‍लाई क‍िए जाते थे। इस मामले में सुशांत सिंह का परिवार लगातार रिया की गिरफ़्तारी की मांग करने में लगा हुआ है। आपको बता दे, सुशांत सिंह के परिवार ने रिया पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है जिसे देख फैंस भी अब रिया की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।

जैसा की आप सभी को पता है रिया पर सुशांत सिंह के जाने के बाद काफी इल्जाम लगाए जा रहे हैं। वहीं रिया के परिवार की भी लगातार पूछताछ ईडी और सीबीआई द्वारा जारी है। वहीं अब सुशांत के पिता ने एक बार फिर रिया को हत्यारी बताते हुए कहा है कि जांच एजेंसी टीम रिया और उसके सहयोगियों को जल्दी गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं।

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा इस मामले में उनके साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व एकाउंटेंट रजत मेवाती और नीरज को एक बार फिर पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया है। साथ ही रिया के परिवार वालो को भी बुलाया है। दरअसल, अधिवक्ता विकास सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के हाथों सुशांत को प्रतिबंधित ड्रग दिए जाने की आशंका जताई थी।