सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड ने पोस्ट शेयर कर सिखाया रिया चक्रवर्ती को पाठ, कही ये बात

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हर कोई बेहद खुश है। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है। बता दे, इस केस की जांच के लिए सीबीआई ने 10 लोगों की SIT बनाई है, जिन्हें 3 टीमाें में बांटा गया है। वहीं काफी दिनों बाद सोशल मीडिया में और बॉलीवुड में सभी के चेहरे पर खुशी देखी गई है। इस दौरान सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसे पढ़ लोग सोचने पर मजबूर हो गए।

https://www.instagram.com/p/CEHDT1phBcj/

वहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस ने अनुमान लगाया कि इस पोस्ट के जरिए अंकिता रिया को पाठ पढ़ा रही है। दरअसल, सुशांत के जाने के बाद से ही अंकिता और सुशांत की बहन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही थी साथ ही लोगों से अपील भी कर रही थी की वह भी इस अपील में हिस्सा ले।

https://www.instagram.com/p/CEDza9Ghby7/

सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है कि महिलाओं को कई चीजों को संभालना सिखाया जाता है, जिससे वह सही और गलत का फैसला ले सकें। इसलिए मैंने खुद को अनोखा और शक्तिशाली रखना चुना है। और यही सत्य है। वहीं कैप्शन में अंकिता ने लिखा है कि सच… यहां अनोखा और शक्तिशाली होने के लिए.ये पंक्तियां Shatara Liora की फेमस पंक्तियों में एक हैं। इस तस्वीर पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट्स कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CD4T4fEBcJs/

इस पोस्ट में देखा जा सकता है किस तरह एक महिला के सामने कौआ नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ऐसी खबर सामने आई थी जिसमें अंकिता का नाम घसीटा गया था। बताया जा रहा था कि सुशांत अपने एक्स गर्लफ्रेंड के एक फ्लैट की ईएएमआई भर रहे थे। अपना नाम सामने आने के बाद अंकिता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया था। अंकिता ना सिर्फ फ्लैट के कागजात बल्कि पिछले एक साल की अपनी बैंक स्टेटमेंट को भी शेयर किया, जिससे किश्त कट रही थी।