नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई शाम साढ़े सात बजे रिलीज हो चुकी है। सुशांत सिंह के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म के रिलीज़ होते ही उनके फैंस उनके चहेते अभिनेता की फिल्म देखने टूट पड़े।
साथ ही सोशल मीडिया पर भी ‘दिल बेचारा’ को लोगो ने बहुत सराहा, उसके साथ ही सुशांत सिंह के लिए इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर छायी है। हालांकि फैंस इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने की चाह रख रहे थे लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। हालांकि फैंस ने अपने घरों में ही होम थिएटर क्रिएट कर लिया।
साथ ही अगर बात की जाये रिएक्शंस की तो फिल्म देखने के बाद सभी बेहद इमोशनल होकर सुशांत को याद कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को सुशांत की रियल लाइफ स्टोरी से भी कंपेयर कर रहे हैं। लोगों ने अपने रिएक्शन ट्वीट के जरिये दिए है।
He said in the movie "mein ek kone mein bhoot ban k mera funerel dekhunga"yes he is watching us as we are watching his last movie. We will miss you emanuel rajkumar junior. #SushanthSinghRajput #DilBechara pic.twitter.com/eBAmecqgv1
— Abhishek giri (@Abhishe85789955) July 24, 2020
साथ ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह को याद किया और उनकी फिल्म को सराहा।
https://twitter.com/KanganaParody/status/1286706998206033921?s=20
अगर बात की जाये कास्टिंग की तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और नवोदित अभिनेत्री संजना सांघी ने निभायी है।
दोनों की कमेट्री की लोगों ने जमकर सराहा हैं। फिल्म की कहानी एक कैंसर पीड़ित लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही होती है। इसी बीच उसकी मुलाकात एक जिंदगी से भरे युवक सुशांत सिंह राजपूत से कॉलेज में ही होती है। उसके बाद दोनों जिंदगी में आए गम से जूझते हुए खुशियां तलाशते हैं।