Hrithik Roshan के साथ नजर आए Sushant Singh Rajput? तस्वीर हुई वायरल, जानें सच्चाई

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। साल 2020 में उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद से ही लगातार उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहने वाले याद करते रहते हैं। अभिनेता ने बहुत छोटी उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया उन्होंने 33 साल की उम्र में कई दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़ दिया था।

लेकिन किसी को पता नहीं था कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्द दुनिया को अलविदा कह देंगे। हालांकि आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है हर एक अवसर पर सुशांति राजपूत को याद किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाला एक तक ऋतिक रोशन के साथ में नजर आ रहा है।

वायरल तस्वीर ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा के सेट की बताई जा रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चाओं में है और एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को उनकी याद दिला रही है। तो चलो आपको बताते हैं कि आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाला यह व्यक्ति कौन है। दरअसल, यह व्यक्ति स्टंटमैन है जिसका नाम मनसूर अली खान है। जो काफी हद तक सुशांत राजपूत की तरह दिखाई देते हैं।

गौरतलब है कि मंदसौर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। ऐसे में उन्होंने अभिनेता ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर इस तस्वीर को साझा किया था जो कि अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है। तस्वीर काफी तेजी से वायरल होने के साथ ही फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है, लोगों को मंसूर ने एक बार फिर दिवंगत अभिनेता की याद दिला दी है।