Sushant Singh Rajput: पहली पुण्यतिथि पर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया हवन, याद कर जलाए दिये

Ayushi
Published on:

आज 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि है। सुशांत के फैंस के लिए 14 जून की तारीख मनहूसियत भरा है। सभी का कहना है कि भेलही आज वह हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई है। वहीं आज उनकी पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

सेलेब्स के साथ फैंस भी उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं आज उनकी आत्मा को शांति देने के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी अपने घर पर उनके लिए हवन किया है। अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें हवन की एक झलक मिली जो उन्होंने अपने घर पर रखा था।

Ankita Lokhande post

बता दे, वीडियो में हवन कुंड में पवित्र अग्नि दिख रही है। साथ ही उन्होंने सुशांत के नाम का दिया भी जलाया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था। लेकिन आज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वापसी की और नई तस्वीरें शेयर की हैं।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था। अंकिता ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह समुद्र के किनारे खड़ी दिख रही थी और आसमान की तरफ देख रही थीं। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि दूरी मायने नहीं रखती, क्योंकि दिन के अंत में, हम सब एक ही आसमान के नीचे हैं। एक्ट्रेस इस पोस्ट के जरिए सुशांत के फैंस को खास मैसेज दे रही हैं।