लालू के विधायक ने बिहार में मचाया बवाल, सुशांत सिंह की जाति-धर्म पर खड़े किए सवाल

Share on:

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत या आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. वहीं इस पर देश में सियासत भी तेज है. इसी बीच बिहार के आरजेपी विधायक अरुण यादव ने सुशांत सिंह पर अजीब सा बयान देकर प्रदेश में बवाल खड़ा कर दिया है. बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक अरुण यादव ने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत, राजपूत नहीं थे, क्योंकि महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाले लोग सुसाइड नहीं करते हैं. विधायक के इस बयान पर राज्य में विवाद की स्थिति बन रही है.

बुधवार को नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि, महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाले राजपूत खुद को रस्सी से नहीं लटका सकते. मुझे दुख है. राजपूत होने के नाते उन्हें लड़ना चाहिए था. लोगों ने विधायक के बयान के बाद जातिगत टिप्पणी को लेकर उन्हें माफी मांगने की बात कही है.

विधायक के बयान पर आपत्ति जताते हुए अन्य दलों ने भी इस पर बयाना दिया. भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, राजद नेता और कार्यकर्ता आदतन अपराधी हैं. तो वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, ‘अभिनेता की मौत पर राजद विधायक द्वारा दिए गए बयान से ज्यादा विचित्र और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. बता दें कि राज्य में इस समय चुनावी माहौल है. अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा का आयोजन किया जाएगा.