Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार को अपनी बैटिंग की चमक से सबके दिल में एक अलग मुकाम बना लिया। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध हुए टूर्नामेंट में सूर्या ने IPL करियर की पहली सेंचुरी ठोककर ग़दर मचा दिया। MI के बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से आतंक मचाने के बाद हेटर्स को तीखा जवाब दिया और साथ ही उनकी वाइफ को ट्रोल करने वाले की भी बोलती बंद कर दी।
आज के समय में सूर्यकुमार यादव वह नाम है जिससे विश्व भर के बॉलर्स थर-थर कांपते हैं। साथ ही ग्राउंड पर हर डायरेक्शन में शॉट मारने की अद्भुत योग्यता की बदौलत यह प्लेयर मुकाबले की दशा को बदल कर रख देता है। भारत का मिस्टर 360 डिग्री बुलाया जाने वाला यह भारतीय बल्लेबाज किसी भी टूर्नामेंट में जान फूंक सकता है। सूर्यकुमार यादव जब अपने अनोखे अंदाज़ में बैटिंग करते हैं तब बॉलर्स अपनी लिमिट और लेंथ भूल जाता है और अपोजिट टीम के कैप्टन को यह समझ नहीं आता कि फील्ड प्लेसमेंट कैसे की जाए। इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के बीच गेंदबाजों में एक बार फिर सूर्या का डर देखने को मिला।
Also Read – MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी ने किया सबका हाल बेहाल, हिटवेव दिखाएगी अपना असर, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान
सूर्यकुमार यादव ने आलोचकों को दिया जवाब
From bringing up Maiden IPL Century with a stylish Maximum to scalping a skilful 3️⃣-wicket haul 👏🏻👏🏻
Akash Madhwal & SKY relive @mipaltan's bright win at home 😃👌🏻 – By @Moulinparikh
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvGT | @surya_14kumar https://t.co/s8BT1p0QTa pic.twitter.com/q7EIpSMZJA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
शुक्रवार को आईपीएल में खेले गए 57वें टूर्नामेंट में मानो सूर्य का सैलाब आ गया हो। उन्होंने केवल 49 बॉल्स का सामना करते हुए 103 रन बना डाले। इसी के साथ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में अपना पहला शतक जड़ दिया। इस भिड़ंत में जबरदस्त बैटिंग करने के बाद उन्होंने हेटर्स को अपने शानदार फॉर्म से करारा जवाब दिया है और उनकी वाइफ के विषय में बोलने वाले लोगों की बोलती बंद कर दी। इस मुकाबले के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद ही ज्यादा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी देविशा के विषय में बताते हुए अपनी प्रसन्नता बयां कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने उनकी पत्नी को लेकर कही ये बातें
दरअसल, मुकाबले के बाद मुंबई की टीम के युवा बल्लेबाज आकाश मढ़वाल उनका साक्षात्कार लेते हुए उनसे यह पूछते हैं कि आईपीएल में उनकी यह पहली सेंचुरी थी, उनकी पूरी फैमिली इस मैच को देखने के लिए आई थी तो उन्हें कैसा एहसास हो रहा है। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है, खासतौर पर उन्हें अपनी पत्नी देविशा को यहां देखकर और भी अधिक ख़ुशी हो रही है क्योंकि देविशा ने उनका अंतरराष्ट्रीय शतक मिस कर दिया था।