नई दिल्ली। गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखे जाने के बाद की कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए सवाल किया है कि, ‘प्रजातंत्र, संवैधानिक मर्यादा और भाईचारे को रौंद कर’ बनाई जा रही इमारत आखिरकार कैसी होगी।
वही कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि, ”मोदी जी, संसद पत्थर से बनी इमारत नहीं है। संसद प्रजातंत्र है, संसद संविधान की मर्यादाओं को मानना है, संसद आर्थिक और सामाजिक समानता है, संसद देश का भाईचारा और सद्भाव है, संसद 130 करोड़ भारतीयों की आशा है।” उन्होंने सवाल किया, ”ज़रा सोचिए, इन सब को रौंद कर बनाई जा रही संसद की नई इमारत कैसी होगी?”
मालूम हो कई, आज प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन की पूरे विधि विधान से आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया। चार मंजिला नये संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, बड़ी संख्या में सांसद और कई देशों के राजदूत इसके गवाह बने।
Dear PM,
Parliament is not mortar & stones,
It envisions Democracy,
It imbibes Constitution,
It is Economic-Political-Social Equality,
It is Compassion & Camaraderie,
It is aspirations of 130 Cr Indians.What would a building built upon trampling of these values represent? pic.twitter.com/Gp8hGj8lIK
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 10, 2020