सुरजेवाला का मोदी सरकार पर हमला, कहा- राजनैतिक तौर से बेईमान, किसान की पीठ में छुरा घोंप रही!

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। बुधवार को किसान आंदोलनों के कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये मोदी सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि, मोदी सरकार राजनैतिक तौर से बेईमान- किसान की पीठ में छुरा घोंप रही!

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘देश में ‘भाजपा सरकार’ नहीं, ‘कंपनी राज’ है- संघर्ष ही इसका इलाज है!! राजनैतिक ‘लॉलीपॉप व झुनझुने’ पकड़ाने की बजाय तीनों खेती विरोधी कानून खत्म करे मोदी सरकार!!!’ सुरजेवाला ने कहा कि, कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो हम सबको उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी। मगर कृषि मंत्री ने विशेष समिति का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धूल झोंकने का काम किया।

उन्होंने कहा आगे कि, जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना। क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था। मोदी सरकार ने ये काले कानून चोर दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई?

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि, क्या पीएम और बीजेपी पार्टी की सरकार बताएगी कि तीन खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले ये समिति क्यों नहीं बनाई गई। मोदी सरकार ने ये काले कानून चोर दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई?