नहीं रहे रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, कोरोना से थे संक्रमित

Akanksha
Updated on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमितों का आकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना से मौत हो गयी।

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की मौत की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने दी।

बता दे कि, 11 सितंबर को ही सुरेश अंगड़ी की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दरअसल उन्होंने खुद ट्वीटर के जरिये संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि, ‘आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के कोई भी लक्षण आने पर अपना टेस्ट करवाएं।’