सुप्रिया सुले की भविष्‍यवाणी हुई सच! उन्होंने कहा था 15 दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाला हैं बड़ा भूचाल

Share on:

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है। शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही जयंत पाटिल भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि शरद पवार को ऐसे इस्तीफे का ऐलान नहीं करना चाहिए।

जयंत पाटिल ने कहा कि आपको पार्टी में बना रहना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कुछ दिनों पहले से एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला हैं और उनकी यह भविष्यवाणी सर्च होती दिखाई दे रही है, क्युकी शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना कोई राजनीति भूचाल से कम नहीं है। माना जा रहा है कि, सुप्रिया सुले की एक महाराष्ट्र वाली भविष्यवाणी तो सच हो गई अब दूसरा भूचाल नई दिल्ली में आएगा।

Also Read – बच्चन परिवार समेत पूरे बॉलीवुड का हुआ बुरा हाल, इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि, शरद पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है। यह भी जान लें कि, राकांपा महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी। शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं। अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है।

शरद पवार के इस ऐलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं।