मोदी सरनेम केस में 21 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय ने मंजूर की अर्जेंट हियरिंग की अपील

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। मानहानि केस में राहुल गांधी को हुई सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जेंट हियरिंग की अपील मंजूर कर ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी है। राहुल गांधी ने सजा पर रोक लगाने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह 21 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा था। इसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जेंट हियरिंग की अपील मंजूर कर ली है। इस मामले में 21 जुलाई को सुनवाई होगी।

बता दें कि हाई कोर्ट ने इस महीने के पहले हफ्ते में राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था। राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है। सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने उनकी याचिका रखी। मानहानि केस में 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी।