मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 28 जुलाई को होगी सुनवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मणिपुर में भीड़ द्वारा कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर शोषण करने के मामले को शर्मसार करने वाला बताया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। उसके बाद उन्हें सैंकड़ों की भीड़ में सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया गया।

इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। वीडियो में एक्शन हो गया है और मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि, हम सरकार को थोड़ा वक्त देते हैं, वो कदम उठाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। CJI ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मई में ही एक्शन हो जाना चाहिए था, ऐसे मुद्दे नज़रअंदाज नहीं किए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले मणिपुर के वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं के वीडियो को शेयर करने पर रोक लगा दी है। PM मोदी ने कहा कि ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। PM मोदी ने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वो अपने राज्य की मां और बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहे हैं और कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।

घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। प्रधानमंत्री मोदी इस घटना का जिक्र करते हुए इमोश्नल हो गए। कुकी और मेतैई समुदाय की बीच चल रही हिंसा ऐसा रूप ले लेगी किसी ने नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा। नारी का सम्मान हमेशा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून अपनी पूरी शक्ति से और सख्ती से कदम उठाएगा।