सुप्रीम कोर्ट ने अंडर 17 फीफा विश्व कप के लिए सुनाया अहम फैसला

rohit_kanude
Published on:

सुप्रीम कोर्ट ने फीफा बैन मामले को लेकर अहम फैसला सुनाया हैं। जिसमें एआईएफएफ की प्रशासनिक समिति को बर्खास्त कर दिया। कोर्ट ने अंडर 17 विश्व कप भारत में कराने के निर्देश दिए है। इसी के साथ आदेश पारित किया कि भारतीय अंडर 17 फीफा की टीमें अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी करेंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन का कामकाज संभालने का जिम्मा एसोसिएशन के महासचिव को दिया है, साथ ही अपनी तरफ से नियुक्त प्रशासक समिति का काम पूरा हो जाने की बात कही।

Also Read : महपौर ने अधिकारियो के साथ की परिचय बैठक, शहर की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। फीफा ने प्रशासक समिति की नियुक्ति को बाहरी दखल बताते हुए AIFF की सदस्यता निलंबित कर रखी है. इससे भारत में अंडर 17 महिला विश्वकप का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. सरकार ने फीफा से बात करने के बाद कोर्ट से अनुरोध किया था कि प्रशासक कमिटी को हटा कर जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए। इससे AIFF का निलंबन रद्द हो जाएगा।