कोरोना के बढ़ते मामले को देख सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- एसओपी जारी कर सरकार सो गई

Shivani Rathore
Published on:

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सरकार की जमकर फटकार लगाई है। गुरुवार को कोरोना के मामले में चल रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि केंद्र एसओपी जारी करके ‌सो गई है। और साथ ही कहा कि एसओपी को सही तरीके से लागू कराया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में अभी भी तमाम लोग बिना मास्क के के घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और इधर उधर थूक रहे हैं। और आगे कोर्ट ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि यह ये क्या चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल के जवाब में सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर चालान कि व्यवस्था की गई हैं।

वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार से भी काफी नाराज है ,कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें क्या कर रही हैं सोशल गैदरिंग को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने अपना करते हुए कहा कि हम किसी राज्य पर दोषारोपण नहीं कर रहे, लेकिन हम देख रहे हैं कि किस तरह से कोरोना से बचाव हो और समस्या का हल निकले।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट को कोरोना को काबू में करने का सुझाव देते हुए कहा कि राज्यों के सचिवों को दो दिनों में इस पर जवाब लिया जाए कि किस तरह से लोग मास्क पहने या कोविड के नियमों का उल्लंघन नहीं करें। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप राज्य सरकारों से मिलकर बात करें।कोरोना के बढ़ते मामले को देख सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- एसओपी जारी कर सरकार सो गई