सुपर स्टार पवन कल्याण हुए कोरोना पॉजिटिव, फार्म हाउस में किया क्वारनटीन

Rishabh
Published on:

कोरोना वायरस की इस नई लहर अब हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है, अमीर हो या गरीब, नेता हो या सुपरस्टार सभी इस महामारी के लपेटे में आ रहे है,आज यह स्थिति बन गई है मानो शहरों में दवाओं से लेकर एक एक सांस के लिए लोग तरस रहे है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद अब साउथ इंडियन फील इंडस्ट्री में भी कोरोना ने अपना कदम रख दिया है, जिसमे टॉलीवूड के सबसे बड़े सुपर स्टार पवन कल्याण कोरोना संक्रमित हो गए है।

साउथ इंडस्ट्री में पवन कल्याण के एक बहुत बड़ा नाम है और अभी कुछ दिन पहले ही उनकी एक फील वकील साहब बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही थी, लेकिन अब वे खुद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, एक्टर के संक्रमित होने से उनके फैंस काफी चिंता में है और फिलहाल वे डॉक्टर्स से संपर्क में अपना इलाज करा रहे है।

बता दें कि एक्टर पवन कल्याण जनसेना पार्टी के प्रेसिडेंट है और हालही में उनके कुछ पार्टी के सदस्य भी संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया था और डॉक्टर्स के सम्पर्क में रहकर इलाज करा रहे थे लेकिन सावधानी बरतने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए और सीने में दर्द के बाद डॉक्टर्स ने उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

दरअसल बता दें कि पवन कल्याण तिरुपति में पदयात्रा में हिस्सा लिया था जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी और डॉक्टर्स के बात माकर उन्होंने खुद ही सावधानी बरतते हुए अपने फॉर्म हाउस में होम क्वारनटीन कर लिया था लेकिन अचानक से उन्हें हल्के फीवर की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।