भोपाल: आज राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय सायबर क्राइम अन्वेषण का मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज के इस आयोजन में इंदौर जिले के समस्त थानों के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/सीएसपी/एसडीओपी कार्यालय के कुल 50 अधिकारी एवं कर्मचारियों का नाम नामांकित किये गए है।
आज के इस सायबर क्राइम अन्वेषण का मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी नामांकित अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन के साथ उप पुलिस अधीक्षक श्रृष्टि भार्गव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया है। आज के इस कार्यक्रम में उद्घटान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द तिवारी को आमंत्रित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में सायबर क्राइम का वर्तमान परिदृश्य राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि- “आइटी एक्ट के संबंध में जानकारी व विवेचना अधिकारी के द्वारा की जा रही त्रुटियो के संबंध में जानकारी जिला अभियोजन अधिकारी अकरम शेख द्वारा दी गई।”
साथ ही राज्य सायबर सेल की टीम में जितेन्द्र चैहान, संजय चैधरी एवं रामप्रकाश बाजपेई द्वारा सीडीआर/ आइपीडीआर/फाइनेंशियल फ्राॅड इंवेस्टिगेशन व सोशल मिडिया इंवेस्टिगेशन के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही इस कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों का टेस्ट लिया जाकर फिड बेक प्राप्त किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलते रहना चाहिये एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कम से कम दो से तीन दिन का होना चाहिए।