UP पुलिस भर्ती परीक्षा में ‘सनी लियोनी’ की इंट्री ,एडमिट कार्ड हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

ravigoswami
Published on:

उत्तरप्रदेश में इस समय पुलिस कांस्टेबल की इग्जाम चल रही है. वहीं परीक्षा को लेकर सभी एस्पीरेंट तैयारी में जुट गए है. प्रशासनिक विभाग भी परीक्षा करवाने में जुटा हुआ है. इस बीच एक अभ्यार्थी के एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी का फोटो लगने का मामला छाया हुआ है. हलांकि सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जिस उम्मीदवार के पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी थी, उसका नाम धर्मेंद्र कुमार है. धर्मेंद्र महोबा जिले का रहने वाला है.यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थी था .वहीं मामले पर अभ्यार्थी को कहना है कि रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही नाम है. उसका कहना है कि जब उसने शुरू में अपना एडमिट कार्ड निकलवाया था तब उसकी फोटो ही थी. लेकिन पता नहीं कैसे बाद में ये बदल गया. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

आपको बता दें पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी के नाम और फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बन रहा है. परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते यहां की पुलिस भी एक्टिव हो गई है. पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, परीक्षार्थी धर्मेंद्र का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आ गया उसे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

हालांकि इस मामले के बाद हर कोई अपनी राय रख रहा है. कोई इसे तकनीकी कमी बता रहा तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है. वहीं, अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर खासे परेशान हैं. पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है.