सनी लियोन ने कुछ इस तरह सरोज खान को किया याद, लिखा इमोशनल पोस्ट

Ayushi
Published on:
sunny leone saroj khan

फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया है। वे 71 साल की थीं। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थीं और उन्हें बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ है। आपको बता दे, पुरे बॉलीवुड में इनकी मौत के बाद शोक का माहौल बना हुआ है क्योंकि सरोज खान बॉलीवुड की जानी मानी कोरिओग्राफर है इन्होने अब तक 2 हजार सांग कोरिओग्राफ किए है। वहीं ये माधुरी दीक्षित के साथ काफी सुपरहिट रह चुकी है। वहीं अब माधुरी दीक्षित से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

https://www.instagram.com/p/CCKjt2yjLoH/

इस बीच सनी लियोनी ने भी सरोज खान के साथ अपनी मुलाकात को याद किया है। सनी ने हाल ही में सरोज खान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सनी ने उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – एक धैर्यवान गुरू के साथ मेरी छोटी सी मुलाकात। उन्होने मुझे भारतीय लोक नृत्य की कुछ बेसिक बातें सिखाईं। बेशक हम दोनों की मुलाकात काफी छोटी थी। लेकिन, मैं हमेशा यह वीडियो देखती हूं और उनसे सीखने की कोशिश करती हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मेरा दिल उस परिवार, करीबी दोस्तों और उन सभी के लिए रो रहा है, जिन्होंने इतना खूबसूरत इंसान खो दिया।