Sunny Deol का दिखा अनोखा खंदाज, थिएटर में जाकर फैंस से बंधवाई राखी, बहनों पर लुटाया प्यार, देखें Photo

Deepak Meena
Published on:

जब से सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 रिलीज हुई है इसके बाद से ही अभिनेता का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। बता दें कि, 22 साल बाद एक बार फिर अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म 450 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

11 अगस्त को फिल्म ने जैसे ही सिनेमा घर में दस्तक दी इसके बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म देखने को नहीं पर एक अलग भी दीवानगी देखने को मिली सनी देओल वैसे ही अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने 22 साल बाद इस तरह से किरदार निभाया हर कोई उनका दीवाना हो गया है।

सनी देओल फिल्म रिलीज के बाहर से ही काफी सुर बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच सनी देओल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें उनका काफी बदला हुआ अंदाज देखने को मिला है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले सनी देओल थिएटर में पहुंचकर फैंस के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से सनी देओल फैंस के साथ काफी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं राखी बंधवाने के साथ उन्होंने अपनी बहनों पर जमकर प्यार भी लुटाया इस दौरान सनी देओल के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली सनी देओल की तस्वीरों पर फ्रेंड्स को प्यार लुटा रहे हैं।