सुनील गावस्कर ऑन एयर भड़के कोहली पर, स्ट्राइक रेट को लेकर दिया था यह बयान

Shivani Rathore
Published on:

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। स्ट्राइक रेट के चलते विराट कोहली को कई सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले दिनों उन्होंने मैच के बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा की एसी बॉक्स में बैठने वाले ये सब बात करते हैं। 15 साल से ऐसा कर रहा हूं। जब टीम के लिए जैसी जरूरत होती है, मैं वैसा करने की कोशिश करता हूं।

कोहली के इस बयान पर शनिवार को दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑन एयर उनके बयान की जमकर आलोचना की। गावस्कर ने कहा- जब वह स्लॉग से पहले आउट हो जाते थे, तभी कमेंटेटर्स ने सवाल उठाना शुरू किया। इसके आगे उन्होंने कहा की कमेंटेटर्स ने उस वक्त सवाल उठाया, जब उनका स्ट्राइक रेट 118 का था, आप पहली बॉल पर 118 की स्ट्राइक रेट से शुरू होते हैं और 14 या 15 बॉल तक इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं। इसके बाद आप दर्शकों से तालियों की उम्मीद भी करते हैं।