16 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे सूर्य, इन 4 जातकों की चमक जाएगी किस्मत

Pinal Patidar
Published on:
rashi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार हमारे भाग्य के अनुसार ग्रह में परिवर्तन होता रहता है। हमारे ग्रह की वजह से हमारे राशियां प्रभावित होती है क्योंकि जब भी ग्रह और नक्षत्र चेंज होते हैं तो उनका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। गृह को शांत करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं।

rashi

यदि हम किसी ज्योतिषशास्त्र की गणना को माने तो उनके द्वारा बताई गई विधि सटीक बैठती हैं। वहीं 16 नवंबर को सूर्य ग्रह तुला से वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। वहीं 20 नवंबर को गरु ग्रह शनिवार के दिन कुंभ राशि में प्रवेश करें। ज्योतिष में सूर्य को आत्म कारक ग्रह माना जाता है। जानिए इस ग्रह का राशि गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा-

मकर राशि:
सूर्य के गोचर से मकर राशि के जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में तरक्की मिलेगी। व्यापार से जुड़े लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सूर्य के गोचर से आपको बड़े भाई और बहनों का सहयोग हर क्षेत्र में प्राप्त होगा। हालांकि इस दौरान मकर राशि के जातकों को धन के निवेश में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

rashi

कन्या राशि:
कन्या राशि के जातकों के तृतीय भाव में सूर्य गोचर करेंगे। इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा, जो लोग एडवेंचर के क्षेत्र से जुड़े हैं। कन्या राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर बहुत फलदायी होगा। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी।

rashi

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। सूर्य का गोचर पंचम भाव में होने से मेष राशि के जो जातक शिक्षा से क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अनुकूल परिणाम मिलेंगे। साथ ही सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी शुभ रहेगा।

rashi5

कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों की सभी परेशानियां सूर्य के गोचर से दूर हो जाएंगी। बता दें कि सूर्य आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे। इससे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे। साथ ही जो लोग मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए भी यह समय शुभ रहेगा।