आज अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य का गोचर, इन 4 राशि वालों पर रहेगा ऐसा असर

Share on:

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और नक्षत्र को राजा माना गया है। सूर्य जहां सभी ग्रहों के अधिपति यानि राजा हैं, वहीं सभी 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को राजा माना गया है। पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ नक्षत्र माना गया है। सूर्य पुष्य नक्षत्र में 3 अगस्त 2021 तक था। हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य पुष्य नक्षत्र में 3 अगस्त तक था और अब 4 अगस्त यानि आज सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में आ जाएंगे। सूर्य का गोचर 3 अगस्त की सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर हुआ। खास बात यह है कि इस नक्षत्र में पहले बुध गोचर करेंगे। जानिए सूर्य और बुध का संयोग किन राशियों पर डालेगा शुभ प्रभाव-

rashi

मिथुन राशि
ग्रहों की चाल में परिवर्तन से मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बुध के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर से मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको निवेश का भी फायदा मिल सकता है। कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे।

मेष राशि
अश्लेषा नक्षत्र के प्रभाव में मेष राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ रहेगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे। करियर में सफलता के योग बनेंगे।

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध और सूर्य का यह गोचर अच्छे दिन लेकर आएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दौरान कोई भी नया काम शुरू करना शुभ रहेहा। संपत्ति में लाभ के योग बनेंगे। वाहन की सुख की प्राप्ति हो सकती है।

सिंह राशि
सिंह राशि वालों का इस दौरान भाग्य साथ देगा। किसी काम को पूरी लगन से करने पर उसमें सफलता प्राप्त होगी। करियर में भी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।