सुमित्रा महाजन सुनाई अपने मन की पीड़ा, कहा- मुझे कोई नहीं पूछता

Ayushi
Published on:

इंदौर: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हाल ही में अपने मन की पीड़ा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अब मुझे कोई नहीं पूछता, आज हूं कल रहूंगी या नहीं। हा मैं इस उम्र में भी एनरजेटिक जरूर हूं लेकिन कोई भरोसा नहीं है। इसके अलावा उन्होंने . निगम चुनाव में आपने समर्थकों के लिए टिकट मांगने को लेकर कहा कि मैं कौन हूं, मुझे कोई पूछता नही है। वहीं लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन मंत्री मंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में मिले इंदौर को उचित प्रतिनिधित्व, मंत्रिमंडल में न हो शहर की उपेक्षा। मंत्री मिले जाए तो खुशी मनाए, नहीं मिले तो रोष जताए। उन्होंने कहा कि.महापौर का प्रत्याशी विजन वाला होना चाहिए।