सुपर स्पेशिलिटी सेंटर को कोविड बनाने से नाराज सुमित्रा महाजन

Share on:

इंदौर, राजेश राठौर। सुपर स्पेशिलिटी सेंटर को कोविड सेंटर बनाने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन नाराज बताई जा रही हैं। पूर्व पार्षद ने अस्पताल का नाम ताई के नाम पर करने को कहा है।

उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचीं महाजन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि ताई ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि जब एमआरटीबी, एमटीएच, अरबिंदो और इंडेक्स में जगह खाली है, तो फिर इसे कोविड के लिए नहीं करना था। जब सारे अस्पताल भर जाते, तब जरूर कर सकते थे। ताई ने तमाम प्रयास करके इस सेंटर के लिए स्वीकृति दिलाई थी।

इस अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण जैसी सुविधा है। इसके अलावा लीवर, किडनी और हार्ट से जुड़ी जटिल बीमारियों का इलाज यहां होना है। एम्स की तर्ज पर इसको बनाया गया। अब कोविड सेंटर बनने से अगले छह महीने तक यहां जिन बीमारियों का इलाज होना था, वो नहीं हो पाएगा। पूर्व पार्षद संजय कटारिया ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए महाजन ने इस अस्पताल को मंजूरी दिलाई थी। अस्पताल की योजना से लेकर बनने तक का श्रेय सिर्फ सुमित्रा महाजन को ही जाता है, इसलिए इस अस्पताल का नाम सुमित्रा महाजन सुपर स्पेशिलिटी सेंटर किया जाए।