सीएम शिवराज से मिल भावुक हुई सुलोचना रावत, कहा- हमेशा किया है सिर्फ सेवा का काम

Share on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुलोचना रावत और विशाल रावत का आज स्वागत किया। कहा जा रहा है कि उप चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। सीएम शिवराज से मिल कर सुलोचना रावत भावुक हो गई। उन्हें आंसू आ गए। वहीं सुलोचना रावत ने कहा कि मैं दुखी हो कर ये बात कह रही हूँ कि हमने हमेशा सेवा करने का ही काम किया है। आज हमारे क्षेत्र का विकास होए इसलिए हमने आज भाजपा में आने का फैसला लिया है। हमारा क्षेत्र और हमारी महिलाएं बहुत पिछड़ी हुई है और भाजपा सरकार शिवराज जी pm मोदी जी महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कमजोर हो गया है इसी से दुखी होकर मैं यहां आई हूं। इस दौरान विशाल रावत ने कहा है कि आज भाजपा परिवार और संगठन से जुड़ने का मौका मिला है मैं आभार प्रकट करता हूं। भाजपा की सरकार में प्रदेश का जो विकास हो रहा है उसे देख कर हमने भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सुलोचना रावत और विशाल रावत दोनों का स्वागत करता हूं और दोनों को शुभकामनाएं देता हूँ।

कांग्रेस के लोग आज सुलोचना रावत को बिकाऊ कहकर जनजातीय समाज का अपमान कर रहे हैं। आपने माता बहनों का अपमान किया। इसका जवाब दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी आपको प्रदेश की जनता देगी। पता नहीं कांग्रेस क्यों परेशान है साफ-सुथरे लोगों का सम्मान इन्हें नहीं आता। बता दे, सुलोचना रावत और विशाल रावत के भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन सुलोचना और विशाल रावत की साफ-सुथरी छवि इनकी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं रावत परिवार को वर्षों से जानता हूं और इनकी सुख दुख का साथी रहा हूं।

कमलनाथ जी अपना घर देखते नहीं है आप बिकाऊ की बात करते हो पर बल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था यह तो बता दो पहले शर्म नहीं आती आपको भोपाल से दिल्ली तक कि आई हाल है कांग्रेस का और आप हमें दोष दे रहे हो जी 23 से तो बात करो आप पहले कमलनाथ जी मैंने कभी आपको बूढ़ा नहीं कहा मैंने कभी आप से कोई रेस नहीं करूंगा। आदिवासी भाई बहनों में कांग्रेस ने भृम फैलाने का काम किया है। कांग्रेस में रहे होंगे पर व्यक्तिगत रूप से इन पर कभी कोई आरोप नहीं लगा सादगी की प्रतिमूर्ति और सज्जनता का प्रतीक रूप है रावत परिवार अगर यह भारतीय जनता पार्टी में आए हैं तो आपको तकलीफ क्यों हो रही है। आज हर वर्ग के साथ हमारी पार्टी खड़ी है

मुख्य मंत्री का भाषण –

सुलोचना रावत कि सबसे बड़ी पूँजी उनकी साफ़ स्वच्छ छवि है। पता नहीं कांग्रेस क्यू परेशान है। साफ़ सुथरे लोगों का सम्मान क्या कभी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किया है ? मैं लम्बे वक्त से रावत परिवार को जानता हूँ। अगर वो भाजपा में आए तो कांग्रेस को क्यू तकलीफ़ हो रही है ? कमलनाथ अपना घर नहीं देखते है। वल्लभ भवन में कौन कौन दलाली खाता था, ये बताओ कमलनाथ। राहुल गांधी ने पंजाब में अच्छी ख़ासी चलती सरकार को कबाड़ा कर दिया। छत्तीसगढ़ वाले विधायक दिल्ली में जाकर ग़दर कर रहे है। कमलनाथ जी G-23 से बात करो। मैं रेस करने कि बात कभी नहीं करूँगा कमलनाथ जी। मैं आपका दुश्मन थोड़ी ना हूँ। कांग्रेस में आदिवसीयों में भ्रम फैलाने कि कोशिश की। हमें लगा कुछ ओर योजनाओं कि ज़रूरत है।