पीएम मोदी को ‘बम’ से हिला दिया, सरकार पर बरसे बादल

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : जब से संसद में कृषि से संबंधित विधेयक पास हुए है, तब से लगातार विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. न केवल विपक्ष बल्कि NDA के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल ने भी सरकार से बगावत कर दी है. इसके ख़िलाफ़ होते हुए शिरोमणि अकाली दल की सदस्य और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रही हरसिमरत कौर ने इस्तीफा तक दे दिया था. वहीं लगातार शिरोमणि अकाली दल सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर हो रहा है. अब अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी पर बड़ा ज़ुबानी हमला बोला है.

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी पर सख़्त तेवर दिखाते हुए कहा कि, जिस तरह अमेरिका ने जापान को एक परमाणु बम से दहला दिया था, ठीक उसी तरह शिरोमणि अकाली दल के एक बम (हरसिमरत कौर का इस्तीफा) ने पीएम मोदी को हिला दिया है. किसानों के हित में अब पांच-पांच मंत्री बयान दे रहे हैं, जबकि आज से दो माह पहले तक ऐसा नहीं था.

आपको जानकारी के लिए बात दें कि कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष सहित देशभर में किसान भी सरकार के विरोध में उतर चुके हैं. देश के हर हिस्से में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष की मांग है कि ये बिल्स वापस होने चाहिए. जबकि सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों से ये विधेयक पास करा लिए हैं.