जो केंद्र से असहमत, वो देशद्रोही, जानिए क्यों सरकार पर बरसे ‘बादल’ ?

Akanksha
Published on:

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किसान आंदोलन में असामाजिक तत्वों जैसे कि वामपंथियों और माओवादियों की भागीदारी को लेकर अपनी बात रखी है. अपनी राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल के स्थापना दिवस के मौके पर श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ करवाने के लिए श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे बादल ने कहा है कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके तहत किसानों का अपमान और उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर बीते 15 दिनों से पंजाबा और हरियाणा के किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन की आड़ में अब तक कई असामाजिक तत्व भी देखे गए हैं. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री लगातार हमलावर है. हाल ही में रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा था कि किसान आंदोलन माओवादियों और वामपंथियों के हाथों में जा चुका है. जबकि अब सुखबीर सिंह बादल ने इस मुद्दे पर शनिवार को अपनी बात रखी है.

केंद्रीय मंत्रियों पर भड़कते हुए बादल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों का अपमान किया है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. मंत्रियों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. केंद्र सरकार पर भड़कते हुए बादल ने कहा कि जो केंद्र से असहमत है. वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं. बादल ने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि पीएम मोदी किसानों की बात सुनें. उन्होंने कहा कि केंद्र को कृषि कानून वापस लेना चाहिए. जब किसानों को ये मंजूर नहीं है, तो इन्हे सरकार को रद्द करना चाहिए.

बादल ने माना कि किसान आंदोलन की आड़ में प्रदेश की भाईचारक सांझ को तोड़ने की साजिशें चल रही है. लेकिन शिरोमणि अकाली दल ऐसा करने वालों के मंसूबे पूरी नहीं होने देगा. शनिवार को श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी भड़कते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की किसान आंदोलन को लेकर सरकार और केंद्रीय मंत्रियों से क्या बातचीत हुई है इस बारे में उन्हें जानकारी सार्वजनिक करना चाहिए. अगर वे भविष्य में इसे लेकर कुछ कहते हैं तो एक दिन भी वे पंजाब के सीएम नहीं रह पाएंगे.