सुधीर सक्सेना बन सकते हैं मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, राज्य सरकार ने किए बड़े बदलाव

Pinal Patidar
Published on:

भोपाल: राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए कवायद शुरू की। वहीं अगले साल 2022 में डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और दिसंबर 2021 के अंत तक गृह मंत्रालय वरिष्ठता के आधार पर तीन आईपीएस अफसरों का पैनल बनाकर संघ लोग सेवा आयोग को भेजा जाएगा।

जिनमें से एक के नाम पर मुहर लगेगी। बता दें पैनल में 1987 बैच के आईपीएस सुधीर सक्सेना, आईपीएस पवन जैन और 1988 बैच के अरविंद कुमार का नाम शामिल होगा। इन तीनों में से एक अधिकारी को प्रदेश का अगला पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है और संभावना जताई जा रही है कि आईपीएस सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के नए डीजीपी बन सकते हैं।