इंदौर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बड़ी जाम बुरालिया महू के जंगलों का बताया जा रहा है। दरअसल यह वीडियो युवक ने अपनी जान बचाते हुए पेड़ पर चढ़ कर बनाया। इस वीडियो में उसके सामने अचानक एक तेंदुए आ गया। जिसके कारण वह पेड़ पर चढ़ गया उसने अपने कमरे से वीडियो बनाई। लेकिन इस दौरान युवक के कुत्ते को तेंदुआ खा गया, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बनाने वाले का दावा है कि वह अजय पिता मानसिंह डाबर, जनपद प्रतिनिधि है।
— Advertisement —