अचानक राहुल गांधी ने सभी को किया अनफॉलो, क्या है वज़ह ?

Rishabh
Published on:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन सोशल मिडिया पर कई पोस्ट शेयर करते है, और इस वजह से वो लगातार सुर्खियों में भी छाए रहते है, राहुल सबसे ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते है, और इस बार ट्विटर अकाउंट ही वो वजह है जिस कारण फिर से सभी का ध्यान अब राहुल की ओर गया है।

बता दें कि वर्तमान में राहुल केरल के वायनाड से सांसद है, और उनके ट्विटर अकाउंट पर तकरीबन 1 करोड़ 88 लाख फॉलोअर हैं, जबकि वो खुद केवल 219 ट्विटर हैंडल फॉलो करते है, ऐसे में आज अचानक राहुल की फॉलोविंग में से 219 मे से सिर्फ 55 ही एकाउंट्स रह गए है, और यही बात एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी और खींचा रहा है।

इस अचानक से हुई राहुल की फॉलोविंग में आई गिरावट में भी सबसे ज्यादा सोचने वाली बात लोगों के मन में ये आ रही है कि के.बी. बायजू, और पूर्व स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडो के साथ उनके करीबी माने जाने वाले निखिल और निवेदित अल्वा को भी राहुल ने अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया है, इतना ही नहीं राहुल ने अपने ट्वीटर हेंडल से कई नामी गिरामी पत्रकारों को भी अनफॉलो कर दिया है।

इससे पहले भी राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल में फार बदल किया था उन्होंने 2015 में सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसके बाद काफी समय तक उन्होंने @OfficeofRG हेंडल का इस्तेमाल किया और 2018 में राहुल ने इसे बदलकर @RahulGandhi कर लिया।