इस दुनिया में कई रहस्य छुपे हुए हैं. कुछ तो ऐसे हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. अतीत के साथ जुड़े एक ऐसे ही रहस्य के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
via
कई हजार साल पहले सेंट्रल अमेरिका के हॉन्डुरस में एक अजीब शहर हुआ करता था. उस शहर में रहने वाले सभी लोग बहुत अमीर थे.घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के बीच छिपा ये शहर काफी मशहूर हुआ करता था.
via
कहा जाता है कि इस शहर के कुछ लोगों ने शहर के देवता , जिन्हें मंकी गॉड कहा जाता था, उनका अपमान कर दिया था. ऐसे में इस देवता ने शहर को श्राप दे दिया जिससे इस शहर में रहने वाले सभी लोग एक ही रात में गायब हो गए.
via
सिर्फ इतना ही नहीं पूरा का पूरा शहर उस रात गायब हो गया.वहां पर न कोई व्यक्ति बचा और न ही कोई इमारत. ये घटना सच में होश उड़ाने वाली थी.
via
आपको बता दें कि 600 साल पुरानी इस कहानी के बारे में ये भी कहा जाता है कि जो भी इस शहर को ढूंढने की कोशिश करता है उसे एक रहस्यमयी बीमारी हो जाती है. इस बीमारी में उस व्यक्ति के शरीर को कीड़े खाने लगते थे.
Copyrights © Ghamasan.com