इंदौर बायपास पर चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। देश के सबसे खूबसूरत शहरों के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बायपास पर चलती कार में अचानक आग लग गई। छोटी सी चिंगारी से शुरु हुई आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, कार ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई।

Also Read – शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली, छर्रे लगने से दो लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद कार का एक गेट लॉक हो गया था। कार चालक ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार आग में जलकर खाक हो चुकी थी। यह पूरी घटना इंदौर के बायपास की है।