नई दिल्ली। कई दिनों से गंभीर रुप से बीमार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत रविवार की तुलना में सोमवार को बिगड़ गई। आज उनकी स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है। अस्पताल ने इसकी जानकारी देते हुए सोमवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी किया।
जिसमें अस्पताल का कहना है कि प्रणब मुखर्जी इस समय फेफड़ों के इंफेक्शन के कारण सेप्टिक शॉक में हैं। उनका इलाज लगातार वेंटिलेटर पर चल रहा है। वह गहरे कोमा में हैं। दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा है कि उनकी देखरेख स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद लगातार गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं।
बता दें कि प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को आर एंड आर अस्पताल में भर्ती हुए थे। सांस में तकलीफ के चलते प्रणब मुखर्जी को तुरंत ही आईसीयू में भर्ती किया गया था। जिसके बाद जांच में सामने आया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित है। उनकी सैन्य रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी।
दरअसल मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का जमा हो गया था जिसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद उनके फैंफड़ों में भी संक्रमण पाया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है। दो दिन पहले ही प्रणब मुखर्जी की हालत में थोड़ा सुधार देखा गया था। अस्पताल ने शनिवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अब सुधार देखा गया है।
अभी भी लगातार डाॅक्टर द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। सोमवार को जारी हुए बुलेटिन के अनुसार प्रणब मुखर्जी अभी भी गहरे कोमा में हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बताया कि प्रणब मुखर्जी का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत हीमोडायनेमिकली स्टेबल बनी हुई है। इसका मतलब ये है कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार भी सामान्य है।