ऐसी दीवानगी!! TV एंकर के प्यार में पड़ी महिला व्यवसायी, शादी से इंकार करने पर युवक को किया किडनैप..

ravigoswami
Published on:

फरवरी प्रेम का माह माना जाता है.ऐसे में कपल एक दूसरे का हाथ थाम कर साथ जीने का वादा करतें है. इस बीच हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दे एक महिला वीडियो जॉकी को देखकर इस हद तक दीवानी हो गई कि उसे किडनैप ही करवा लिया. इतना ही नही किडनैप करने की प्लानिंग की और इस काम के लिए उसने चार लोगों को काम पर रखा था.

दरअसल मामला मैट्रिमोनी साइट से जुड़ा है. किसी व्यक्ति ने मैट्रिमोनी साइट पर अपनी प्रोफाइल में वीडियो जॉकी की फोटो लगाई थी. उस प्रोफाइल को देखने के बाद महिला ने उससे चैट करना शुरू कर दिया. हालांकि व्यक्ति ने बताया यह उसका ओरिजिनल फोटो नही है। लेकिन यह जानने के बाद भी महिला ने उसे मैसेज भेजना जारी रखा, जिससे परेशान होकर वीजे ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. महिला की दीवानगी वीडियो जॉकी के लिए इस हद तक बढ़ गई कि उसने उससे शादी करने की ठान ली.

पुलिस के मुताबिक, महिला को लगा कि वह इस मामले को सुलझा लेगी. इसीलिए उसने वीजे को किडनैप करने की प्लानिंग की और इस काम के लिए उसने चार लोगों को काम पर रखा. इतना ही नहीं वीजे का पल-पल का अपडेट लेने के लिए महिला ने उसकी कार में एक एयरटैग भी लगाया. आखिरकार महिला वीजे को किडनैप करने में सफल हो गई.

किडनैपर्स ने उसे मारा-पीटा और फिर महिला के ऑफिस लेकर पहुंचे. जब वीजे उसकी कॉल का जवाब देने के लिए राजी हो गया, इसी शर्त पर महिला ने उसे वहां से जाने दिया.महिला के चंगुल से छूटते ही वीजे तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपनी आपबीती बताई. वीजे की शिकायत पर पुलिस ने महिला और अन्य चार किडनैपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.