ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ एयरपोर्ट पर हुई ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। जो कि ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सही साबित हुआ और भारत की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 240 रन ही बना पाई।

वहीं आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो इतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन हेड और लाबुसेन की जोड़ी ने भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया और भारत को हराकर आस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को किताब जितवाने वाले कप्तान पैट कमिंस का एक एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है।


कमिंस का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग हैरान है। दरअसल, एयरपोर्ट पर पैट कमिंस के स्वागत के लिए कोई भी नजर नहीं आया यह नजारा सबको हैरान कर रहा है, जबकि भारत में छोटे इवेंट में ही हजारों की संख्या में फैंस खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच जाते हैं, लेकिन कमिंस को लेने के लिए कोई नहीं आया और वह खुद अपना सामान ले जाते हुए नजर आए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।