ऐसा रेस्टोरेंट जहा भूत-प्रेत खिलाते है खाना, ये है इसका राज

Rishabh
Published on:

आपने पहले भी ऐसे बहुत से कैफ़े और मनोरंजन के लिए तैयार किए गए भूतो वाले किसी स्पेशल जगह के बारे में सुना होगा, जैसे कि किसी भी बड़े मॉल में स्केरी हाउस या कोई हॉरर कैफ़े लेकिन कभी ऐसा रेस्टोरेंट नहीं देखा होगा जहा भूत-प्रेत आपको खाना खिलाते हो, जी है वेटर की जगह रेस्टोरेंट में भूत आपके खिदमत में हो, हम आपको ऐसे ही कुछ ख़ास रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे है जहा भूत प्रेत आपके लिए खाना लेकर आते है।

इन रेस्टोरेंट में भूत प्रेत खाना खिलते है ये तो ख़ास है ही साथ ही यह रेस्टोरेंट रात भर चलता है जिससे इस जगह का मज़ा दो गुना हो जाता है, भूत के साथ रात भर पार्टी करना कोई आम बात नहीं। रेस्टोरेंट है “ला मासिया एंकांटडा रेस्टोरेंट” यह स्पेन में स्थित है और यहां के वेटर आम पोशाख नहीं बल्कि भूतों के थीम में रहकर ही आर्डर लेते हैं और खाना परोसने के साथ-साथ पार्टी भी करते हैं। इस रेस्टोरेंट में इस ख़ास वजह से काफी भीड़ भी रहती है, कई लोग दूर दूर से इसे देखने और इसका मजा लेने जाते है।

क्या है इस अलग भूतिया रेस्टोरेंट का राज-
बताया जाता है कि इस रेस्टोरेंट को 17 वी शताब्दी में बनाया गया था जिसके बाद बहुत से उतार चढाव आये और यह बंद भी हुआ जिसके बाद कई सालों तक इस ईमारत के बंद रहने के कारन इस रेस्टोरेंट के वंशजों ने साल 1970 में एक रेस्टोरेंट बना दिया, लेकिन कई अजीब गरीब घटनाओं के कारण इसे हॉन्टेड रेस्टॉरेंट के रूप में चलाने का फैसला किया और आज भी यह ऐसा ही चलता आ रहा है। लोगों की माने तो यहां आने का एक अलग ही मजा है और यहां भूतो के साथ पार्टी करने के लिए कई लोग आते है।