कोरोना के बीच मनाई ऐसी शादी, लोगों के लिए बनी मिसाल

Rishabh
Published on:

देश में एक बार फिर कोरोना आग की तरह फैल रहा है ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार एक बार फिर से पिछले साल की तरह ही लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठा रही है, और यह महीना शादियों के सीजन का है, लेकिन के बार फिर कोरोना ने इसे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, लोगों की तैयारियां धरि की धरि रह गई है, इस बीच कवर्धा नाम के गांव से एक शादी की तस्वीरें सामने आई है जो इस दुःखद घड़ी में सकारात्मक संदेश का काम कर रही है।

कोरोना के बीच यह पहली शादी ही होगी जिसने कोरोना नियमो का पालन कर एक मिसाल पेश की है, ठीक पिछले वर्ष की तरह ही अब देश में शादियां होना है ऐसे में एक बारात कवर्धा जिला के लोहारा ब्लॉक के ग्राम टाटिकसा में कांता साहू के घर पहुंची है, इस बारात में सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें न ही कोई बाराती है न ही कोई बेड़ बाजा, केवल एक दूल्हा आया है और उसके साथ गिनती के 2-4 लोग, यह शादी मंदिर में बहुत ही सादगी पूर्ण संपन्न हुई है।

इस कोरोनाकाल में इस तरह इतनी सादगी से हुई इस शादी ने सबको एक अच्छा संदेश दिया है, जिसकी वजह से गांव में यह विवाह कार्यक्रम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तरह बिना भीड़ के और लोगों और समाज की ना सोचते हुए इस परिवार ने बड़े ही सूंदर तरीके से यह शादी की और ये दूसरों के लिए मिसाल बनी की कम खर्च में भी शादी हो सकती है।