Success Story: महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी ये महिला उद्यमी, ठुकराया 145 करोड़ रुपए का ऑफर, मेहनत से बनाई करोड़ो की कंपनी

Share on:

Success Story: आज की दुनिया में महिला क्या नहीं कर सकती है। आज के समय में महिला हर क्षेत्र में सबसे आगे है। ऐसे में महिला अगर किसी कार्य को करने ठान लें तो उस कार्य को पूरा करें बिना हार नहीं मानती है। ऐसे ही आज हम एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने 145 करोड़ रुपए का ऑफर रिजेक्ट कर करीब 8300 करोड़ रुपए की कंपनी बना दी।

जी हां हम बात कर रहे है सुनीरा मधानी की, जो एक प्रेरणादायक महिला उद्यमी है। सुनीरा मधानी ने साल 2014 में स्टैक्स नामक एक फिनटेक कंपनी की सह-स्थापना थी। सुनीरा मधानी ने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से वित्त में डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने स्नातक स्तर की। पढाई पूरी करने के बाद सुनीरा ने अटलांटा में स्थित भुगतान प्रोसेसर फर्स्ट डेटा के लिए कार्य किया, जहां पर उनको प्रतिशत पर आधारित लेनदेन को खत्म करने का विचार आया।

उन्होंने अपने भाई जान रहमतुल्ला के साथ सुनीरा ने एक माह सदस्यता-आधारित प्लेटफ़ॉर्म को विकसित किया। जिसके बाद वो इस विचार को प्रस्तुत करने , के लिए ऑरलैंडो पहुंची। वहां पर वो 100 ग्राहकों को सुरक्षित करने में सक्षम हुए। इस दौरान उनको स्टैक्स को 145 करोड़ रुपए में बेचने का ऑफर भी मिला, जिसको सुनीरा ने उन्होंने ठुकरा दिया। आपको बता दें आज, स्टैक्स की पिछली वैल्यू 1 बिलियन डॉलर या 8300 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

महिला उद्यमियों को बनाना सशक्त

सुनीरा मधानी को ये बात पता थी कि अधिकतर महिलाएं उनकी तरह इतनी काबिल और भाग्यशाली नहीं है। अब इस चीज को सॉल्व करने के लिए उन्होंने CEO स्कूल की स्थापना की है, जिसमें एक ऐसा मंच जहां पर महिला व्यवसाय मालिकों को चुनौतियों से पार पाने और अधिक वित्तीय सफलता हासिल करने में सफल हुई।

CEO स्कूल के बारे में जानकारी

आपको बता दें सीईओ स्कूल महिला उद्यमियों को उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए और अधिक सफल बनाने के लिए जरूरी चीजें और सहायता प्रदान करना है। ऐसे में ये कार्यशालाओं, ऑनलाइन कोर्सेस, और एक-एक कोचिंग के साथ अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है।

महिलाओं के लिए प्रेरणा सुनीरा मधानी

सुनीरा मधानी महिला उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने कर दिखाया है कि अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और रचनात्मकता के साथ महिलाएं जीत सकती है।