जन्मदिन स्पेशल : डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र ,बदल देंगे आपकी ज़िंदगी

Share on:

मिसाइल मैन नाम से जाने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आज भी युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातों से अपने जीवन से निराश युवाओं के दिल में भी जोश भरा है एवं उन्हें जीवन जीने एवं सफलता हासिल करने के मूल गुण भी सिखाये। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातें हमेशा दुसरो के जीवन में एक नयी ऊर्जा का संचार करती करती है। चलिए आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनकी कुछ खास बातें को जानते है , जो अपने जीवन से सारी नकारात्मकता को बाहर खींचकर सफलता का मार्ग दिखने में आपकी मदद कर सकती हैं।

1-जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है।

2-जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली।

3-सपने तभी सच होते है जब हम सपने देखना शुरू करते है। सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

4-यदि लगता है की आप अकेले है तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखे, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

5-सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें।

6-जब आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े है।

7-किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाना होगा और लक्ष्य तभी पूर्ण होते है जबके उसके प्रति आप समर्पित होते है।