कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान को लेकर दुनियाभर में कई तरह की रिसर्च की जा रही है. इसी बीच भारत में की गई हाल ही की एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि प्रेगनेंसी के दौरान भ्रूण पर भी कोरोना का खतरा बना रहता है. इसमें चिंता की बात यह है कि वायरस पांच दिन के भ्रूण को भी अपनी चपेट में ले लेता है.
इसकी वजह से गर्भपात होनी की संभावना बढ़ जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ने किया है. बता दें कि ये स्टडी IVF से विकसित 45 भ्रूण पर किए गए.
अध्ययन करने वाले डॉक्टर दीपक मोदी ने कहा, “हमने पाया है कि समान कोशिकाओं में भ्रूण कोशिकाओं के अंदर वायरस पहुंचने के लिए सभी मशीनरी मौजूद होती है. ये भ्रूणों को नुकसान पहुंचाता है. हमारी टीम ने ये भी पाया कि ACE2 के साथ, प्रारंभिक भ्रूण की कोशिकाओं में कोरोना वायर के रिसेप्टर्स होते हैं, जिससे उनके संक्रमित होने की काफी संभावना होती है.”