CBSE 12th: एग्जाम रद्द करने को लेकर छात्रों ने SC चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

Rishabh
Updated on:
exam

नई दिल्ली: इस कोरोना की नई लहर से एक बार फिर कई विभागों को प्रभावित किया है, जिसमे से एक शिक्षा भी है, बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने बोर्ड एग्जाम को स्थगित किया है, यहां तक कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने भी 10 वी की परीक्षा को प्रमोशन दिया था और 12 वी की परीक्षा को स्थगित किया था, लेकिन अब केंद्र सरकार परीक्षा को जून में कराने की तैयारी में है और देश के बड़े राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्य का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन के स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए न बुलाया जाए।

इसी घमासान के चलते आज मंगलवार को 12 वी कक्षा के लगभग 300 बच्चों ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को चिट्ठी लिखी है, और कोरोना के बीच इस तरह CBSE फिजिकल एग्जाम को रद्द करने के मांग की है साथ ही स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट से सरकार को असेसमेंट का वैकल्पिक तरीका तय करने का निर्देश देने की भी अपील की है।