अफसर की मनमानी के कारण विद्यार्थी विदेश पढ़ने नहीं जा सकेंगे

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल  : मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के. पी. कुर्मवंशी ने हाल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करके पिछड़ा वर्ग के कमिश्नर एम के अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है एवं उनकी उच्च स्तरीय शिकायत की है. शिकायत की एक कापी मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसदों एवं विधायको को भी भेजी है. उन्होंने कहा की जबसे अग्रवाल पिछड़ा वर्ग विभाग में आये है तबस पिछड़ा वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओ को धीरे धीरे बंद कर रहे है.

उन्होंने कहा की अग्रवाल घोर ओबीसी विरोधी है एवं इनके द्वारा जानबूझकर करोडो रुपयों का बजट लेप्स कर दिया गया है. श्री अग्रवाल द्वारा 15 करोड़ का बजट पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना का तथा 4 करोड़ का बजट विदेश अध्ययन योजना का लेप्स करा दिया गया है. इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है. आयुक्त अग्रवाल की हरकतों की वजह से पिछड़ा वर्ग मंत्री भी परेशान है. श्री के. पी. कुर्म्वंशी ने कहा की सरकार अग्रवाल को तुरंत हटा दे नहीं तो पुरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन किये जावेंगे.

1. माननीय शिवराजसिंह जी, मुख्यमंत्री जी महोदय, मध्य प्रदेश शासन
2. माननीय रामखेलावन जी, मंत्री महोदय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मध्य प्रदेश शासन
3. माननीय लोकेश प्रजापति जी , उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, नई दिल्ली
4. माननीय ढालसिंह बिसेन जी , संसद सदस्य’ लोकसभा
5. माननीय गणेश सिंह जी , संसद सदस्य, लोकसभा
6. माननीय प्रह्लाद पटेल जी , संसद सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री
7. माननीय कृष्ण पाल सिंह जी यादव, संसद सदस्य, लोकसभा
8. माननीय रोडमल जी नागर, संसद सदस्य, लोकसभा
9. माननीय वैद्यनाथ कुशवाह, विधायक, सबलगढ़
10. माननीय भारत सिंह कुशवाह, विधायक, ग्वालियर,
11. माननीय भूपेंद्र सिंह, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
12. माननीय राहुल लोधी, विधायक, खरगापुर,
13. माननीय धर्मेश लोधी, विधायक, जबेरा
14. माननीय प्रह्लाद लोधी, विधायक, पवई, पन्ना
15 . माननीय प्रदीप पटेल, विधायक, मऊगंज
16. माननीय संदीप जैसवाल, विधायक, मुदवाडा
17. माननीय अजय विश्नोई, विधायक, पाटन
18. माननीय गौरीशंकर बिसेन, विधायक, बालाघाट
19. माननीय प्रदीप जैसवाल, विधायक, वारासिवनी
20. माननीय जालम सिंह पटेल, विधायक, नरसिंगपुर
21. माननीय कमल पटेल, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
22. माननीय प्रेम शंकर वर्मा, विधायक, सिवनी मालवा
23. माननीय श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, गोविन्दपुरा
24. माननीय करण सिंह वर्मा, विधायक, इछावर
25. माननीय सुदेश राय, विधायक, सीहोर
26. माननीय इन्दर सिंह परमार, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
27. माननीय गायत्री राजे पवार, विधायक, देवास
28. माननीय मनोज चौधरी, विधायक, हाटपिपलिया
29. माननीय नीना विक्रम वर्मा, विधायक, धार
30. माननीय मालिनी गौड़, विधायक, इंदौर-4
31. माननीय महेंद्र हार्डिया, विधायक इंदौर- 5
32. माननीय डा. मोहन यादव, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
33. माननीय हरदीप डंग, मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
34. माननीय देवीलाल धाकड़, विधायक, भानपुरा

विषय- डा. एम.के. अग्रवाल, सचिव सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अन्यत्र स्थानान्तरण करने के सम्बन्ध में

महोदय,
उपरोक्त सम्बन्ध में लेख है कि श्री एम. के. अग्रवाल घोर ओबीसी विरोधी विचारधारा के व्यक्ति है. जिस दिन से विभाग में पदस्थ हुए है तबसे पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु संचालित जनकल्याण कारी योजनाओ का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है. आपको विदित हो की मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की जनसँख्या 60 प्रतिशत के आसपास है, जिनके लिए शासन की 25 जनकल्याणकारी योजनाए लम्बे समय से संचालित है. पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में कोई कार्यवाही नहीं करने से करोडो रुपयों का बजट लेप्स करा दिया गया है. इसी प्रकार विदेश अध्ययन योजना के अंतर्गत अनुपूरक बजट की राशि रूपये 4 करोड़ जिसे 31 मार्च 2021 के पूर्व स्टूडेंट्स को जारी करना था. उल्टा विदेश अध्ययन योजना के लाभार्थी स्टूडेंट्स को विभाग की रुल-बुक के विरोध में जाकर उनकी स्कालरशिप एक तरफ़ा निरस्त कर दी गई. इनके इस कृत्य से कई छात्र विदेश जाने से वंचित हो गए है, इस वजह से विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है. यदि समय पर माननीय सांसद ढाल सिंह जी बिसेन माननीय मुख्यमंत्री जी को अग्रवाल की शिकायत नहीं करते तो इनमे से कई स्टूडेंट्स की जिंदगी एवं करियर बर्बाद हो जाता.

श्री अग्रवाल की विचारधारा पिछड़ा वर्ग समाज के प्रति नकारात्मक है. श्री अग्रवाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के ज्ञान का उपयोग सकारात्मक कार्यो में न करते हुए नकारात्मक रूप से करते हुए योजनाओ के क्रियान्वयन में व्यवधान उत्पन्न करते रहते है. पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत संचालित योजनाओ का लाभ पिछड़ा वर्ग के समज के लोगो को नहीं मिले, ऐसी कोशिशे इनके द्वारा पूर्ण रूप से की जा रही है.

श्री अग्रवाल द्वारा किसी भी योजना में बजट का उपयोग नहीं किया गया है, तथा कई योजनाओ में अधिकांश बजट लेप्स कराया गया है, इसलिए इनकी कार्यशेली से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के कल्याण के कार्य करने वाले सक्रीय संगठनो में रोष व्याप्त है. इन समस्त संगठनो द्वारा श्री अग्रवाल की लगातार शिकायते मुख्यमंत्री एवं मंत्री जी को की जा रही है. विदेश अध्ययन योजना में जिन स्टूडेंट्स की स्कालरशिप छीनने की कोशिश अग्रवाल द्वारा की गई थी, उन स्टूडेंट्स ने भी इनकी कई जगहों पर शिकायत कर रखी है.

विदित हो की श्री अग्रवाल 5 भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदों पर पदस्थ है जो की न्यायोचित नहीं है. श्री अग्रवाल निम्न पदों पर पदस्थ है –
1. सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण
2. आयुक्त, पिछड़ा वर्ग कल्याण
3. सचिव, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ विभाग
4. आयुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ विभाग
5. प्रबंध संचालक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम

श्री अग्रवाल द्वारा पिछड़ा वर्ग के विरोध में किये गए कार्यो की सूचि-
1. अग्रवाल द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बंद कर दी गई है.
2. अग्रवाल द्वारा पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए प्रतियोगी परीक्षा की प्रशिक्षण योजना में कोई कार्यवाही नहीं करते हुए करोडो का बजट लेप्स कर दिया गया है.
3. अग्रवाल द्वारा विदेश अध्ययन योजना में चयनित स्टूडेंट्स को नियम के विरुद्ध जाकर उनकी स्कालरशिप एक तरफ़ा निरस्त कर दी थी, इनके द्वारा अभी भी कई स्टूडेंट्स को अधूरी स्कालरशिप दी गई है.
4. अग्रवाल द्वारा विदेश अध्ययन योजना बंद करने की साजिश चल रही है.
5. अग्रवाल द्वारा विदेश अध्ययन योजना में 2020 में चयनित स्टूडेंट्स की स्कालरशिप के भत्ते जैसे इंशोरेंस, एयर टिकट एवं आकस्मिक भत्ता समेत निर्वाह भत्ता भी जानबूझकर रोका गया है.

हमारी संस्था का आग्रह है कि श्री अग्रवाल की कार्यशेली को देखते हुए इन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से तुरंत हटाने का कष्ट करे. क्योकि पिछड़ा वर्ग समाज के कई संगठनो ने अपना विरोध ज्ञापन के माध्यम से किया है. दिनांक 15 जून 2021 को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उक्त सम्बन्ध में अपनी भावनाए व्यक्त कर चुके है. यदि अग्रवाल को 15 दिन के भीतर नहीं हटाया तो सरकार बड़े विरोध के लिए तैयार रहे.

भवदीय
के. पी. कुर्मवंशी
प्रदेश अध्यक्ष
9407555461