तिरंगा यात्रा में श्रीराम के जयकारे लगाने पर की गई छात्रों की पिटाई, स्कूल के डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज

RitikRajput
Published on:

Ujjain Tiranga Yatra Controversy : मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्रीराम के जयकारे लगाने पर छात्रों की डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि, छात्रों ने स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरान श्रीराम के जयकारे लगाए थे। मामला 15 अगस्त शाम उज्जैन जिले की नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। इसपर स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि बच्चों को इनडिसिप्लिन पर पीटा है।

छात्र ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए स्कूल की डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने 5 बच्चों की मेडिकल जांच भी कराई है।

ये हैं पूरा मामला

16 वर्ष छात्र ने शिकायत में पुलिस को बताया कि, स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। श्रीराम के जयकारे लगाने पर स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात और टीचर विश्वजीत जायसवाल ने हॉल में बंद कर 10 बच्चों को डंडों से पीटा। अपशब्द भी कहे। साथ ही छात्र ने कहा कि टीचर्स का कहना था कि श्रीराम के जयकारे लगाने की क्या जरूरत है।

हिंदू – मुस्लिम कर रहे हो, आतंकवाद फैला रहे हो। छात्र ने यह भी बताया कि हर रोज स्कूल प्रेयर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है। मामले में धारा 323, 294, 34 के तहत स्कूल के डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।