इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन, पटवारी परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर में बड़ी संख्या में छात्रों ने पटवारी परीक्षा 2022 में हुए घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटवारी परीक्षा भर्ती के विरोध में हजारों की संख्या में छात्रों ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालते हुए सरकार से जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।

बता दें कि, छात्रों ने आरोप लगाया है कि, पटवारी परीक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले हुए हैं। सरकार ने जांच रिपोर्ट को छुपाकर सभी फर्जी पटवारियों को नियुक्तियां दे दी हैं। इसके विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली। इतना ही नहीं छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय जाकर परीक्षा को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा।

गौरतलब है कि, परीक्षा का अंतिम परिणाम 18 फरवरी 2024 को जारी किया गया था। वहीं, सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को होना है, इससे पहले छात्रों ने जांच रिपोर्ट को तुरंत सार्वजनिक करने की मांग सरकार के सामने राखी है।इतना ही नहीं छात्रों का कहना है कि यदि जांच रिपोर्ट में सभी आरोप निराधार आए हैं तो रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार क्यों डर रही है।