अपने भविष्य को सुधारने के लिए छात्रों को मिला एक और मौका

Share on:

उज्जैन 08 अगस्त। प्रदेश के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है। जो विद्यार्थी जून-जुलाई में ओपन बुक प्रणाली से हुई परीक्षा में किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये थे ऐसे छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस आशय की घोषणा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाविद्यालयीन छात्रों के भविष्य का सवाल है, जिन्हें ओपन बुक पेटर्न से इसी महीने के अन्तिम सप्ताह में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालयों को जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये हैं। विद्यार्थी जो कोरोना की वजह से ओपन बुक परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, उनके लिये अब विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को दोबारा विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा देने के बाद छात्र अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिये पात्र होंगे। उल्लेखनीय है कि अभी परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालयों के द्वारा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिये हैं।