Physics Wallah की लाइव क्लास में छात्र ने की टीचर की चप्पल से पिटाई, देखें वायरल वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Physics Wallah Teacher Beaten In Live Class: पॉपुलर टीचिंग प्लेटफार्म फिजिक्स वाला आज पूरे भारत में अपने शानदार एजुकेशन सिस्टम को लेकर पहचाना जाता है। आज लाखों छात्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन और क्लासेस से पढ़ाई कर रहे हैं। साल दर साल फिजिक्स वाला के स्टूडेंटों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

इतना ही नहीं बड़ी मात्रा में बच्चों के चयन भी कोचिंग संस्थान से हो रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फिजिक्स वाला के एक टीचर क्लासेस ले रहे होते हैं और इसी दौरान छात्रों में से उठकर एक छात्र आता है और टीचर की चप्पलों से पिटाई करने लग जाता है।

अब टीचर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। बता दें कि, कोचिंग में बच्चे क्लास में बैठकर पढ़ने के साथ ही लेक्चर के लाइव स्ट्रीम भी होते हैं। ऐसे में यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है हालांकि छात्र द्वारा टीचर की चप्पल से पिटाई क्यों की गई है।इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।


लेकिन वीडियो सामने आने के बाद से फिजिक्स वाला काफी सुर्खियों में है। वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है जिस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है फिजिक्स वाला एक मोस्ट पॉपुलर प्लेटफार्म है ऐसे में उनकी क्लासेस में छात्रों का इस तरह टीचर के साथ व्यवहार करना काफी गलत संकेत दे रहा है। वीडियो को x पर Ghar Ke Kalesh अकाउंट से शेयर किया गया है।