लव जिहाद पर दहाड़े योगी, कहा- ‘नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य…’

Akanksha
Published on:

लखनऊ : देश-प्रदेश में बढ़ती लव जिहाद की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदारों को चेताते हुए बड़ा बयान दिया है. सीम योगी ने कहा है कि हमारी सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कल हाई कोर्ट का एक फ़ैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म बदलना वैध नहीं है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद के ख़िलाफ़ जल्द ही एक कानून बनाएंगे. इस पर जल्द ही अंकुश लग जाएगा. सीएम ने आगे लव जिहाद के जिम्मेदारों को कड़े शब्दों में कहा कि, ”मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाते हैं और हमारी बहनों के सम्मान के साथ खेलते हैं. यदि आप सुधरते नहीं हैं तो आपकी राम नाम सत्य यात्रा निकलेगी.”

पूर्व सीएम पर बरसें योगी…

सीएम योगी इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी बरसें. योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, हम अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर और जब्ती की कार्यवाई करते है तो अखिलेश यादव को बुरा लगता है. प्रदेश में समाजवादी पार्टी दंगे करवाना चाहती है, हालांकि यूपी सरकार ऐसा होने नहीं देगी. बता दें कि सीएम योगी देवरिया में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचें थे.

जानिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने क्या कहा था ?

धर्म बदलने को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाया गया है. जहां अदालत ने कहा कि सिर्फ शादी हेतु धर्म बदलना अवैध है. बता दें कि इलाहबाद उच्च न्यायालय में हाल ही में विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज किया था. अदालत ने इस पर कहा था कि एक याची मुस्लिम तो दूसरा हिंदू है.